Poco x6 pro all features and reviews
Hello दोस्तों उम्मीद है आप सब ठीक होंगे। आज के इस smartphone के दौर में हर कोई कम कीमत में बेहतर फ़ोन लेने के बारे में सोच रहे है लेकिन Social Media पर हमें इसके बारे में सरलता से सही जानकारी नहीं मिलता है इसी को ध्यान में रखते हुए आज मैं आपको बेहतर Smartphone के बाटे में हिंन्दी में सटीक जानकारी provide करेंगे। आज के इस ब्लॉग में बात करेंगे poco के नए सीरीज Poco x6 pro के features और Specifications के बारे में बिलकुल अपनी भाषा में। इसमें MTK Dimensity 8300 का powerful chipset मिलता है जो Gamers के लिए वरदान साबित होने वाला है। इसके बारे में पूरी detail में जानने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें।
![]() |
| Poco x6 pro |
Design and Quality:
Mobile Phone को हाथ में लेने पर सबसे पहला नजर उसके Design पर पड़ता है। Poco x6 pro में premium vegan leather का body है। जिसे हाथ में लेने पर काफी premium और sleek महसूस होता है। इसका भार 188gm और thickness 8.25 mm है। फ़ोन का वजन अगर 200gm से ज्यादा हो तो single hand इस्तेमाल करने में Comfort नहीं होता है। और साथ ही फ़ोन की मोटाई भी कम होना चाहिए। इस मामले में यह फ़ोन बिलकुल सटीक है। यह तीन रंगों के विकल्प के साथ आता है - Racing Grey, Spectra Black and Poco Yellow. इसमें Dual Speaker, Noise cancellation और Dual SIM Ejector आदि सभी फीचर्स मौजूद है।
Display features:
Display Smartphone का एक अहम हिस्सा होता है जिस में हमारी निगाहें हमेशा बानी रहती है। यही वजह है की फ़ोन लेने से पहले डिस्प्ले के बारे में जानना जरूरी है। Poco x6 pro में 6.67-inch का 120Hz, 1.5K AMOLED Display दिया गया है। इसमें 12 Bit and HDR, 240Hz touch sample और Dolby vision supported है। इसका peak Brightness 1800nits तक है। और साथ ही Gorilla Glass 5 का screen protection दिया है।
Camera features:
Poco x6 pro में triple Camera setup है। इसमें 64MP with OIS का main camera + 8MP का ultrawide और 2MP का Macro Camera दिया है। इसमें फोटो क्वालिटी काफी बेहतरीन आता है। इसमें 4K@24/30fps का video recording होता है। और साथ ही selfie के लिए 16MP का front Camera दिया है। और AI Features भी शामिल है।
Battery:
Poco x6 pro में बैटरी भी काफी पावरफुल दिया है। इसमें 5000mAh का लीथियम आयन battery और 67W का fast charging support भी मिलता है। एक फ़ोन में Battery capacity बहुत अहम भूमिका निभाता है। अभी के फ़ोन में इससे भी अधिक capacity की बैटरी आता है, लेकिन इस price range में यह बिलकुल सही है। यह smartphone 45 मिंट में full charge हो जाता है।
Processor:
Poco का फ़ोन Game play के लिए जाने जाते है। इसलिए इस बार Poco x6 pro में बहुत ही powerful Mediatek Dimensity 8300 ultra का chipset दिया है। जिससे यह फ़ोन Multitasking and heavy gaming आसानी से कर सकते है। और साथ ही इसमें WildBoost 2.0 Gaming features साथ में मिलते है जो Basically gamers के Experience को बढ़ाता है।
Specifications details
|---------------------|-----------------|
1. General
- In the Box Handset, 67W Charger, USB Type-C Cable, Sim Eject Tool, Protective Case, Quick Start Guide, Warranty Card
- Model No X6 Pro 5G
- SIM Type Dual SIM
- Browse type Smartphone
- OS Android v 14
- Custom UI Hyper OS
- Colour option Three
2. Display
- Display size 6.67-inch
- Display type Amoled
- Resolution 1220x2712 px (FHD+)
- GPU Arm Mali-G615
- Other Features Dolby Vision, Contrast: 5,000,000:1, 68 Billion+ Colors, Corning Gorilla Glass Protected, 1920Hz PWM Dimming, 1800 Nits Peak Brightness, 2160Hz Instantaneous Touch Sampling Rate, Screen to Body Ratio: 94.27%
3. Camera setup
- Primary Camera 64MP with OIS
- Secondary camera 8MP (ultrawide)
- Tertiary camera 2MP macro lens
- Selfie camera 16MP
- Video recording Rear Camera: 4K (at 30 fps/ at 24 fps),1080p (at 60 fps/ at 30 fps), 720p (at 30 fps) | Front Camera: 1080p (at 60 fps/at 30 fps), 720p (at 30 fps)
4. Storage and RAM
- RAM 8GB/12GB
- Internal memory 256GB/512GB
- Expendable storage No
