Poco x6 5G all Features and Specifications
Hello दोस्तों उम्मीद है आप ठीक होंगे, आज के इस smartphone के दौर में हर कोई latest mobile phone खरीदना चाहते है लेकिन हमें यह मालूम नहीं होता कि हमारे लिए कौन सा फ़ोन बेहतर होगा इसी Confusion को दूर करने के लिए आज हम निम्न बजट के एक अच्छे Phone के बारे में चर्चा करेंगे। इस article में हम Poco x6 5G के बारे में बात करेंगे और साथ ही आप को यह जान कर हैरानी होगी कि यह फ़ोन Xiaomi का है जोकि एक Caines Company है। इस price segment में यह फ़ोन काफी premium डिज़ाइन का आता है। यह इसी साल 2024 के जनवरी माह में launch हुआ है। इसमें 6.67-inch का AMOLED Display देखने को मिलता है जो फ़ोन को बेहद धमाकेदार बनता है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहें।
![]() |
| Poco x6 5G |
Design and Build quality:
Poco x6 5G के Design के बारे में बात करें तो इसे हाथ में लेने पर काफी Premium और Sleek महशूस होता है। यह Polycarbonate back and polycarbonate frame के साथ आता है, और इसके flat sides बेहतरीन look provide करता है। इसके right side में Power and volume button, नीचे Type-C, SIM, slot, speaker और ऊपर की साइड में Audio jack, speaker दिया है। यह phone तीन colour option के साथ आता है जैसे- White, Black and skylight Blue.
Display features:
Display Smartphone का एक अहम part होता है जिस में हमारी निगाहें टिकी रहती है। यही वजह है की फ़ोन लेने से पहले डिस्प्ले के बारे में जानना जरूरी है। Poco x6 5G में 6.67 inch का 120Hz AMOLED Display दिया है। जो की काफी बेहतरीन है। इसमें 68.7B Colours है। Display का Peak brightness 1800-nits है। Display के मामले में यह फ़ोन Samsung Galaxy M35 को टक्कर देता है। इसमें Corning Gorilla Glass Victus का screen protection दिया है। जो फ़ोन के screen को टूटने से बचाएगा।
Camera setup:
एक Smartphone लेने से पहले लोग अक्सर उसके Camera quality पर focus करते है। क्यूंकि कैमरा फ़ोन का एक महत्त्वपूर्ण अंग होता है। और साथ ही इसमें AI Features भी होना चाहिए। इसी ट्रेंड को follow करते हुए Poco x6 5G में 64MP का with OIS main Camera + 8MP का ultrawide और 2MP का macro Camera दिया है जिससे 4K@3pfs video recording आसानी से होता है। इसमें Selfie के लिए 16MP का front Camera दिया है।
Processor and performance:
Processor किसी भी फ़ोन का रीढ़ होता है। आपका फ़ोन कितना fast and smooth चलेगा यह प्रोसेसर पर निर्भर करता है। इसलिए एक अच्छे फ़ोन में बेहतर processor का होना जरूरी है। Poco का फ़ोन अपने तगड़े प्रोसेसर के लिए जाने जाते है। Poco x6 5G में Snapdragon 7s gen 2 (4nm) का processor आता है। इसमें Multitasking और 60FPS तक Gaming का आनंद ले सकते हो। और साथ ही इसके AnTuTu score 593702 है।
Battery:
Poco x6 5G में 5100mAh का Weekend Battery और साथ में 67W का Turbo charger आता है। charger आपको बाहर से खरीदना नहीं होगा यह box में ही मिलेगा।
तो दोस्तों आप को इस फ़ोन के बारे में कैसा लगा। अगर आप एक normal user है तो आप के लिए यह perfect रहेगा। इसमें कोई सक नहीं है। लेकिन यह software के मामले में थोड़ा सा पीछे रह गया है। All over Poco x6 इस 16K के प्राइस में काफी धमाकेदारहै। और हाँ अगर आप किसी other Brand के बारे में जानना चाहते है तो इस पर भी मैं लिख रखा हूँ। Smartphone में click करके देख सकते हो।
Specifications details
|----------------|-----------------|
1. General
- In the Box Handset, 67W Charger, USB Type-C Cable, Sim Eject Tool, Protective Case, Quick Start Guide, Warranty Card
- Model Name X6 5G
- SIM Type Dual SIM
- Browse type Smartphone
- RAM 8GB/12GB
- SAR SAR Limit: 1.6 W/kg, Head: 0.856 W/kg, Body: 0.864 W/kg
2. Display Features
- Display size 6.67-inch
- Resolution 2712 x 1220
- GPU Adreno A710
- Display type 120Hz Amoled
- Other features Dolby Vision, Contrast: 5,000,000:1, 2160Hz Instantaneous Touch Sample Rate, 1920Hz PWM Dimming, 1800 nits Peak Brightness
3. Storage
- Internal Memory 256GB/512GB
- Memory type UFS 2.2
- Expandable Memory No
4. Camera Features
- Rear Camera setup Triple
- Primary Camera 64MP with OIS
- Secondary Camera 8MP Ultrawide
- Tertiary Camera 2MP Macro lens
- Front Camera setup Single
- Selfie Camera 16MP wide angle lens
- Video Recording Rear Camera: 4K (at 30 fps), 1080p (at 60 fps/at 30 fps), 720p (at 30 fps) | Front Camera: 1080p (at 60 fps), 720p (at 30 fps)
5. Battery
- Type Li-Polymer
- Capacity 5100mAh
- Removable No
- Fast Charging Yes, 67W
- Wireless Charger No
6. Software
- Operating system Android v13
- Custom UI MIUI
7. Connectivity
- Network type Up to 5G
- Supported networks 4G LTE, 4G VoLTE, 5G, GSM, WCDMA
- Bluetooth Yes, v5.2
- Hotspot Yes
- Wi-Fi Yes
- USB Type-C
- 3.5 mm Audio Jack Yes
- Fingerprint sensor Yes, On-Screen
- Face unlock Yes
