Samsung Galaxy s24 fe
Hello दोस्तो, लगातार कई दिनों से social media पर नए नए upcoming smartphones के rumors को सुनते आ रहे है। तो ऐसे में मेरे मन में एक सवाल आया कि क्या आप भी मेरे जैसे ही Samsung brand के शौकीन है? तो आप बिलकुल सही जगह पे आये है, क्योंकि आज हम Samsung Galaxy s24 fe के features और specifications को लेकर जो rumors और leek सामने आए है इन सब का पर्दाफाश करने वाले है। सुनने में आता है कि इसमें Exnoys का बेहतरीन प्रोसेसर देखने को मिलेगा। तो चलिए एक एक करके सभी चीजें देखते है।
![]() |
| Samsung Galaxy s24 fe |
Design and build quality:
Samsung पूरी दुनिया में अपनी Design and build quality को लेकर मशहूर है। इस बार Samsung Galaxy s24 fe में Back glass और Mattel frame देखने को मिल सकता है। इसमें dual SIM set रहेगा जो फ़ोन के ऊपरी साइड में देखने को मिलेगा। इसकी premium और sleek design user को काफी आकर्षित करता है। बात करें इसके color option की तो इसके पाँच रंग देखने को मिलेगा जैसे blue, mint, graphite, silver और yellow जो देखने में बेहद सुंदर लगता है।
Display Quality:
अब बात करें इसकी Display की तो rumors के मुताबिक Samsung Galaxy s24 fe में 120 Hz की refresh rate के साथ 6.7-inch का FHD+, Dynamic AMOLED Display आने की उम्मीद है। इसका peak brightness 1900 nits का रहेगा लेकिन Bazzle इस बार कम रहेगा। All over Display के मामले में यह काफी धमाकेदार होने वाला है।
Camera:
अगर बात करें इसकी कैमरा की तो Samsung Galaxy अपने कैमरा को लेकर काफी बेहतरीन role play करते आ रहा है। इसी ट्रैंड को follow करते हुए इस बार Samsung Galaxy s24 fe में 50MP का wide-angle + 12MP का ultra-wide और 8MP का telephoto Camera देखने को मिलेगा। तीनों camera vertical position में रहेगा। इससे 4k video शूट आसानी से कर सकते है। और 10MP का front camera selfie के लिए रहेगा।
Performance:
कहा जाता है की इस बार Samsung Galaxy s24 fe processor में काफी हद तक improvement देखने को मिल सकता है। इसमें Exynos 2400 chipset मिलेगा। जो gaming के धमाकेदार होगा।
RAM and Storage:
इस बार Samsung Galaxy s24 fe में Price के according अलग-अलग variant देखने को मिलेगा। एक में 8GB RAM और 128GB Internal storage रहेगा। तथा दूसरा में 12GB RAM और 256GB Internal storage मिलने की उम्मीद है।
Software:
Samsung Galaxy s24 fe latest Android version के साथ launch होगा। इसमें Android 14v का Operating system मिलेगा। और इसमें चार साल का Major update और साथ ही पाँच साल का Security update मिलने की उम्मीद है।
Release date:
हम Samsung Galaxy s24 fe के release date के बारे में बात करेंगे क्या कुछ कंपनी की तरफ से update सामने आया है। वैसे तो हर साल सितम्बर के महीने में एक से एक धमाकेदार फ़ोन लांच होते है। लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से कोई Officially update नहीं निकला है। release date को लेकर अगर कोई खबर सामने आएगा तो मैं इस पोस्ट को update कर दूंगा। उम्मीद है यह फ़ोन दिसंबर में release हो सकता है।
Price in India:
वैसे तो यह फ़ोन लांच नहीं हुआ है लेकिन इसके पिछले सीरीज Galaxy S23 को देख कर हम अंदाजा लगा सकते है। इस बार Samsung Galaxy s24 fe का price लगभग 45k से 50k तक रहने की उम्मीद है
Affiliate link: you can buy this phone on Amazon
