इस साल 2024 के अंत में। मोटोरोला कंपनी की तरफ से धमाकेदार फ़ोन Moto G Stylus 5G
लॉन्च हो रहा होने जा रहा है। आज हम इस फ़ोन के बारे में एक एक करके सारी जानकारी आप
तक पहुचाएंगे। यूज़र्स के डिमांड को देखते हुए Motorola ने Moto G Stylus 5G में वह
सारी फीचर्स दी है जिसकी पिछले सीरीस मई कमी थी। साथ ही आप को ये जानकर काफी खुसी
होगी कि Moto G Stylus 5G में 50MP का Camera and 256GB Storage दे रहा है।
Moto G Stylus 5G,Specification
Android v14 के साथ लांच होने जा रहा है। इस smartphone में कई सारी ऐसी खूबियाँ
हैं जिसे हम स्टेप बआय स्टेप बतायंगे, ऐसे में अगर आप फ़ोन लेने के बारे में सोच रहे
है तो एक बार इस moto g stylus 5g का price और फीचर्स को एक बार जरूर देखना चाहिए।
इसमें Snapdragon 6 Gen1 का पॉवरफुल प्रोसेसर दिया है।
Category Moto G Stylus 5G 2024
OS Android 14
Display 6.7” FHD+ (2400 x 1080), OLED, 120Hz refresh rate
Chipset Snapdragon 6 Gen 1
Storage 128GB/256GB, expandable
Memory 8GB LPDDR4X
Rear Camera 1 50MP wide, f/1.8, OIS, 1μm (2μm with pixel binning)
Rear Camera 2 13MP ultrawide, f/2.2, 120° FOV, 1.12μm
Front-facing Camera 32MP wide, f/2.4, 0.7μm (1.4μm with pixel binning)
Audio Dual stereo speakers, Dolby Atmos, 2 mics, FM radio
Protection Gorilla Glass 3, IP52
Battery & Charging 5,000mAh, 30W wired charging, 15W wireless charging
Connectivity 5G (sub-6), Bluetooth 5.1, Wi-Fi (2.4GHz & 5GHz), NFC
Security Fingerprint sensor, face unlock
Dimensions 162.6 x 74.8 x 8.3mm
Weight 190g
Colours Caramel Latte, Scarlet Wave
Moto G Stylus 5G Display
इस फ़ोन में 6.7 inch का FHD P-OLED स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है जिसका 2400 x
1080 pixels का डिस्प्ले रिसॉलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होता है। इसके साथ ही
display की brightness काफी बेतरीन है जो आउटडोर में भी साफ़ दिखाई देती है।
Moto G Stylus 5G Camera
इसमें 50MP + 13MP का रियर कैमरा आता है। इससे फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग एवं wide
और Ultrawide दोनों एंगल में वीडियो रेकॉर्डिंग होता है। और साथ ही इसमें 32MP का
फ़्रंट कैमरा आता है। में आप को बता दू की इसमें pro mode, panorama, etc. सभी
फ़ीचर्स है।
Moto G Stylus 5G RAM and Storage
किसी भी फ़ोन में जो सबसे बड़ी चीज़ होती है वह उसकी Storage, smartphone खरीदने से
पहले उसका RAM और ROM पता होना चाहिए। ये जान कर खुसी होगी की इस बार Motorola ने
Moto G Stylus 5G में 8GB RAM और 256GB expandable storage दिया है।
Moto G Stylus 5G Battery
स्मार्टफोन में अगर बैटरी दमदार न हो तो फ़ोन चलने में बिलकुल मजा नहीं आता है।
बैटरी लाइफ ही फ़ोन की लाइफ को चार चाँद लगाती है, इसलिए मोटोरोला ने अपने कौस्ट्मर
को ध्यान में रखते हुए Moto G Stylus 5G में 5000mAh और 30W का battery दिया है। ये
बहुत कम समय में ही फुल चार्ज हो जाते है क्यूंकि इसमें फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम है।
Moto G Stylus 5G Price in India
अब बात करते हैं फोन के प्राइस का फायनली इस का प्राइस है 15,999 इतना में यह काफी
बढ़िया फ़ोन है इतने सारे फीचर्स हैं इस फोन में इस हिसाब से यह काफी अफॉर्डेबल है
इतना सब पढ़ने के बाद यदि आपको यह फोन खरीदने का मन है तो खरीद सकते हैं अन्यथा कोई
जबरदस्ती नहीं तो आपको कैसा लगा मेरा इस आर्टिकल,
Moto G Stylus 5G Launch date
बात किया जाए इस फोन के लॉन्च डेट की तो विदेशों में यह फोन लॉन्च हो चुका है,
लेकिन अभी हमारे देश भारत में इस फोन का लॉन्च नहीं हुआ है माना जाता है कि इसका
लांच डेट 12 सितंबर 2024 है।

