Apple iphone 16 pro max launch date in India.

                Apple iphone 16 pro  max

Introduction:

                     उम्मीद करता हूँ आप सब ठीक होंगे। क्या आप भी Apple के नए Upcoming  फोन  Apple iphone 16  pro max के इंतजार में है? जहाँ तक हम ने जानकारी हासिल की है तो इस से पता चलता है की iphone 16  pro max  इस साल का बहुत ही धमाकेदार फ़ोन होने वाला है। तकनीक की दुनिया में धमाल मचाने  वाला है। जैसा की हम शुरु से ही देखते आ रहे है, Apple कंपनी अपने नए फीचर्स और improvements के साथ हर साल नए  फ़ोन Launch करते आ रहे है और इस बार भी iphone 16  pro max में कुछ अलग होने वाला है

यदि आप भी नए iphone के बारे में जानने के बारे में इच्छुक है, तो आप मेरे खयाल से बिलकुल सही जगह पर आए है। हम इस Article के माध्यम से iphone 16 pro max के rumoured features, design और साथ ही इसके prfomance के बारे में बिस्तर से बात करेंगे। तो चलिए बिना देरी किये iphone 16 pro max के बारे में सब कुछ जानने की कोशीश करते है।

Apple iphone 16 pro  max
Apple iphone 16 pro  max


Apple iphone 16 pro max overview:

जैसा की हम जानते है हर साल Apple कंपनी अपने नए फीचर्स के साथ धमाकेदार फ़ोन Launch करते आ रहा है , इसी क्रम को जारी रखते हुए इस साल iphone 16 pro max लांच होने जा रहा है। कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी इस फोन के बारे में provide नहीं की गयी है। लेकिन rumours और leak से हम आपको थोड़ा बहुत जानकारी जरूर दे सकते है।

Release date:

पिछले कई साल से जो Apple के फ़ोन लॉंन्च होते है वह usually september के महीने में ही लांच होते है। इस को देखते हुए हम ये अंदाजा लगा सकते है कि इस बार भी september में iphone 16 pro max लांच हो सकता है। जैसे ही इसके लांच date का कोई खबर कंपनी की तरफ से निकलेगा तो में इस आर्टिकल में अपडेट कर दूंगा।

Price Expectations:

हम जानते है कि Apple का फ़ोन काफी अधिक कीमती होती है इसी को देखते हुए हम ये कह सकते है कि iphone 16 pro max का भी कीमत heigh रहने वाला है। अगर हम previous मॉडल के हिसाब से अंदाजा लगते है तो ये करीब 175K ₹ का होने वाला है। या इससे अधिक भी हो सकता है।

Display:

यदि बात किया जाये इसके display का तो इस बार Apple अब तक के जितने भी फ़ोन लांच किया है सबसे बड़ा iphone 16 pro max का डिस्प्ले होने वाला है जो कि पूरे 6.9 inch का Display रहेगा। . और साथ ही डिस्प्ले का Bezels काफी पतला 1.15 mm का है। और आप को बता दूँ कि इसमें 4K Display रहने वाले है।

Design and Build: Apple iphone 16 pro max.

यदि बात करे Apple कंपनी के फ़ोन्स की तो इसकी डिज़ाइन और build quality के बारे में जानना बेहद जरूरी है। Apple के पिछले सीरीज़ की तुलना में iphone 16 pro max कोई खास अलग नहीं होगा। लेकिन थोड़ा बहुत पिछले प्रो सीरीस की तुलना में अलग दिखने को मिलेगा। तो चलो देखें की इस नए फ़ोन में क्या नया देखने को मिलता है।

Design Change:

जैसा कि हम देखते आ रहे है Apple हर साल अपने फ़ोन के डिज़ाइन के साथ कुछ न कुछ बदलाव लाता रहता है। इससे पता चलता है की इस बार iphone 16 pro max में भी कुछ नया दिखने को मिलेगा। इस बार फ़ोन के right साइड में एक extra प्रेसर सेंसेटिव बटन दिखने को मिलेगा। और साथ ही Type C फ़ास्ट चार्जर भी ऐड किया जा रहा है।

Size and weight:

बात करे इसकी साइज की तो ये पिछले एप्पल के प्रो सीरीज से काफी बड़ा होने वाला है , इसमें 6.9mm का Display है जो इसे काफी बड़ा बनाता है। लेकिन इसके weight के बारे में बता पाना मुश्किल है एक्सेक्ट weight लांच के बाद ही पता चलेगा।

Colour Options:

हर साल नए colour के साथ ही iphones launch होते आ रहे है। इस बार कुछ नए stylish color भी दिखने को मिल सकता है। मुझे लगता है इस बार हमें white, blue, black, light green, yellow, etc. देखने को मिल सकता है।

Performance and Hardware: Apple iphone 16 pro max.

यदि आप एक बेहतरीन और फ़ास्ट Smartphone लेना चाहते है तो आपको iphone 16 pro max की performance के बारे में और इसके Hardware के बारे में जानकारी होना चाहिए। Apple अपने फ़ोन को बेहतर दिखने के लिए हर साल नए Hardware का use करते है, जिसका पालन iphone 16 pro max भी करेगा। तो चलो देखते है इसके फीचर्स को।

Processor and performance:

जैसा कि हम जानते है Apple अपने iphones में लेटेस्ट processor का इस्तेमाल करते आ रहे है। तो इस बार iphone 16 pro max में भी एक नए Generation का A18 pro with 6 core GPU chip देखने को मिलता है, यह प्रोसेसर बहुत ही पावरफुल होगा जिसमे multitasking, गेमिंग और भी हेवी app आसानी से चल सकता है।

RAM and Storage Options:

इस बार iphone 16 pro max में पहले के pro सीरीज की तुलना में अधिक RAM मिलने वाला है जो की पुरे 8GB RAM मिलेगा। जोकि iphone की performance को और बनाएगा। और बात करें इसके Storage की तो 256 GB, 512 GB ये आपके च्वॉइस के मुताबिक आप को मिलने वाला है।

Battery Life:

किसी भी फ़ोन में उसकी बैटरी लाइफ एक महत्त्वपूर्ण factor होती है, इस बार कंपनी ने बताया कि iphone 16 pro max की बैटरी एफिशिएंसी iphone 15 pro max की तुलना में 5% अधिक रहेगा। और साथ ही इसमें 40w का Type C fast Charger मिलेगा। जिससे अब बहुत ही काम समय में फ़ोन चार्ज हो जायेगा।

Camera:

जैसा की हम iphone के कैमरा को हमेसा से देखते आ रहे है कि वह other फ़ोन के मुकाबिले में काफी बेहतरीन फोटो शूट करते है। इसी कंडीशन को फॉलो करते हुए इस बार iphone 16 pro max में 48MP Wide + 48MP ultrawide और 12MP telephoto पीछे का कैमरा दिया है। इन से HDR और 4K तक वीडियो शूट कर सकते है। और साथ ही 12MP का selfie कैमरा दिया है।

Launch Date:

फाइनली दोस्तों Apple ने iphone 16 के लांच date को publish कर दिया है। अब आप का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है क्यूंकि 9 sept 2024 को iphone 16 के सभी मॉडल launch होने जा रहा है। तो दोस्तों आप को इतना सब जानने के बाद कैसा लगा कमेंट में जरूर बताना।



  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने